अतिक्रमण हटाने नगर निगम दस्ता पहुंचा आज यहाँ
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर। शहर में अतिक्रमण पर नगर निगम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। सोमवार को जहां सादुल सर्किल से थड़ी गाड़े हटाएं गये तो कोटगेट सट्टा बाजार तक दुकानों के आगे किये गये अतिक्रमण को हटाया गया। इस दौरान निगम की टीम ने दुकानदारों से समझाईश भी की। वे अपने स्तर पर अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा जेसीबी मशीन से तोड़ा जाएगा। कार्यवाही के समय कुछ दुकानदारों व निगम टीम के बीच कहासुनी की घटना भी हुई। लेकिन होमगार्डस ने एक न मानी और अतिक्रमण पर पीला पंजा चलाते रहे। कार्यवाही के दौरान एक ठेला वाला अपनी रोजी छीनते देख होम गार्ड जवानों से भिड़ गया। उसने ठेला उठाकर ले जाने का विरोध किया, लेकिन होमगार्ड जवानों ने उसे पकड़ लिया और ठेला गाड़ी में ले डालकर ले गए।
Labels: #बीकानेर
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home