Thursday, December 17, 2020

शुक्रवार को इन इलाकों में रहेगी बिजली गुल

 



बीकानेर@ विद्युत उपकरणों के रखरखाव के लिए शुक्रवार को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक सकुधारा, रिजर्व पुलिस लाईन, रानीसर बास, विवेकनगर, विद्युत थाना, एम एस कालेज, पंजाब गिरान मौहल्ला, चांदनी होटल, पुलिसलाईन रोड, गिन्नाणी एरिया, भागवानों का मौहल्ला, रामपुरिया आईस फेक्ट्री, चैंखूटी, नगर निगम स्टोर, कमला काॅलोनी, नूरानी मस्जिद, सांसी मौहल्ला, विनोवा बस्ती, हुसैन मस्जिद, बडी जसोलाई, रामदेव मंदिर, प्रकाशनाथ मेडी, कुचीलपूरा, फड बाजार, मेनरोड, रोशनी घर चैराहा, हैड पोस्टआॅफिस, कमला काॅलोनी, भागवानों का मौहल्ला, गिरिषियों का मौहल्ला, रोशनी का चैराहा, नत्थू की टाल, हरिजन बस्ती, बडी गुवाड, पंवारसर कुआं, दैनिकभास्कर, महिला मण्डल स्कूल, केसरदेसर कुंए के पास, अगुना चैक, सिंकृटि स्कुल, निगमस्टोर के पीछे आदि़ क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home