Thursday, December 17, 2020

अवैध नशीली गोलियों सहित दो युवक डीएसटी की पकड़ में

 


बीकानेर। जिले के पुलिस स्पेशल टीम ने अवैध कारोबार करने वालों पर शिकंजा कसते हुए एक ओर कार्यवाही की है। जिला पुलिस स्पेशल टीम के प्रभारी उपाधीक्षक ईश्वर सिंह के निर्देशन में टीम सदस्यों जयकुमार उनि., बिट्टु कुमार कानि., मुकेश कानि, श्रीराम कानि. व डीआर पूनम की आसूचना व सहयोग से शुक्रवार को थाना जामसर मय टीम ने कार्यवाही करते हुए लूणकरणसर हाईवे पर गाड़ी में अवैध नशीली गोलिया ले जा रहे अवतार सिंह पुत्र बलवीर सिंह जाति मजबी सिख उम्र 30 साल निवासी फतहगढ़ छना पीएस तनोला जिला बरनाला पंजाब व भगवन्त सिंह पुत्र लीलासिंह जाति मजबी सिख उम्र 32 साल निवासी सुखलब्दी पीएस रामामण्डी जिला भटिण्डा पंजाब के कब्जे से 8 हजार 400 अवैध नशीली गोलिया व होण्डा सीआरवी गाड़ी नम्बर डीएल 3सीएके 4181 को जब्त किया गया । आरोपीयों द्वारा इतनी मात्रा में अवैध नशीली गोलिया कहा से खरीदी गई व किस-किस को सप्लाई करते हैं के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही हैं



Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home