Thursday, December 17, 2020

डाॅ. श्वेता बनी प्रथम महिला एनसीसी लेफ्निेन्ट

 



बीकानेर, 17 दिसम्बर। डूंगर काॅलेज के भूगोल विभाग की सहायक आचार्य डाॅ. श्वेता नेहरा ने लेफ्निेन्ट रैंक प्राप्त कर न केवल राजकीय डूंगर महाविद्यालय बल्कि सातवीं राज एनसीसी बीकानेर की सीनियर विंग की प्रथम महिला एनसीसी अधिकारी बनने का गौरव प्राप्त किया।  प्राचार्य डाॅ. जी. पी. सिंह  ने बताया कि डाॅ. नेहरा ने एनसीसी आॅफिसर्स ट्रेनिंग एकादमी, ग्वालियर द्वारा प्री कमीशन्ड कोर्स में भाग लिया।  डाॅ. सिंह ने बताया कि महाविद्यालयों में एनसीसी आॅफिसर पद पर नियुक्ति हेतु यह कोर्स अनिवार्य होता है।


मीडिया प्रकोष्ठ के डाॅ. राजेन्द्र पुरोहित ने बताया कि डाॅ. नेहरा को राजस्थान राज्य एनसीसी निदेशालय का प्रतिनिधित्व करते हुए कोर्स के दौरान आयोजित एक्सरसाइज-अनुभव, युवाशक्ति, दर्शन, शक्ति आदि में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण कोर्स की  उच्चतम ग्रेड एल्फा ग्रेड  से नवाजा गया।  साथ ही डाॅ. श्वेता को सर्टिफिकेट आॅफ एक्सीलेन्स भी प्रदान किया गया।

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home