Thursday, December 17, 2020

फेसबुक पर फोटो डालकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले के खिलाफ मुकदमा करवाने गये पीड़ित के साथ पुलिस ने की मारपीट

 


बीकानेर@पुलिस थाने में एसएचओ की मौजूदगी में एफआईआर दर्ज करवाने गए पीडि़त के साथ हैड कांस्टेबल द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाते हुए बड़ी संख्या में लोग पुलिस थाने के सामने धरने पर बैठे हैं। मामला नयाशहर पुलिस थाने का है। धरने में शामिल वार्ड नंबर 17 के पार्षद प्रतिनिधि सुरेन्द्र डोटासरा का कहना है कि मुक्ताप्रसाद निवासी एक व्यक्ति की माताजी, भाभी व भतीजी को फेसबुक पर कुछ फोटो डालकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। इस पर टिप्पणी करने वाले व्यक्ति को उलहाना दिया।

उसके बाद पीडि़त मुकदमा दर्ज करवाने के लिए नयाशहर पुलिस थाने पहुंचा और पूरी बात बताते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात कही तो वहां मौजूद हेड कांस्टेबल जयप्रकाश ने मारपीट की और मुकदमा दर्ज करने की बजाय पीडि़ता को धारा 151 यानी शांतिभंग के आरोप में बंद कर दिया। डोटासरा का आरोप है कि इस घटनाक्रम के दौरान नयाशहर एसएचओ भी थाने में मौजूद थे।

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home