बीकानेर@ गांव-गांव में टेम्पों में घुमकर सब्जी बेचने वाले व्यक्ति के साथ शेरेरां गांव में रात को कुछ लोग मारपीट कर रुपए छीन ले गए। सब्जी बेचने वाले के सिर में गंभीर चोट आई है। उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। वारदात का पता चलने पर नापासर पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस के अनुसार शेरेरां गांव निवासी रतनाराम (41) टैम्पो में सब्जी घुम-घुम कर गांव में सब्जी बेचता है। बुधवार रात को वह सब्जी बेचकर वापस घर जा रहा था। रात करीब दस बजे शेरेरां गांव में एक कैम्पर गाडी में तीन-चार जने आए। उन्होंने टैम्पो के आगे कैम्पर गाडी लगाकर रुकवाया। उसके साथ मारपीट कर करीब 22 हजार से अधिक रुपए छीन ले गए। आरोपियों ने लोहे की रॉड से उसके सिर पर मारी, जिससे उसके गंभीर चोट आई है। वारदात का पता चलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे घायलावस्था में पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लेकर आए, जहां उसका इलाज चल रहा है। इस संबंध में देररात तक नापासर थाने में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ।