उधारी के रुपए लौटाने के बाद भी दे रहा था धमकी, दुकान में घुसकर तोड़फोड़ करने वाला गिरफ्तार
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर। दुकान में घुसकर तोड़फोड करने व धमकाने का एक आरोपी को सोमवार रात को नोखा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि आरोपी सोनू उर्फ सुरेश ने शिकायतकर्ता के भाई मनीष जैन को उच्च ब्याज दर पर 15 लाख रुपए उधार लिए थे। मनीष जैन से एक भूखण्ड के मूल कागजात, हस्ताक्षर शुदा चार खाली चैक व स्टाम्प ले लिए थे। उधार लिए रुपए पैसे लौटाने के बाद भी आरोपी सोनू ने भूखण्ड के दस्तावेज, चैक व स्टाम्प वापस नहीं लौटाए। इनकी एवज में रुपयों की मांग कर रहा था। 1 फरवरी 2023 को आरोपी ने और रुपयों की वसूली के लिए परिवादी की दुकान में घुसकर तोड़ फोड़ की व धमकी दी थी। पुलिस ने सोनू उर्फ सुरेश बिश्नोई का दो दिन का पुलिस रिमांड लिया है। कार्यवाही में नोखा पुलिस के थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़, एएसआई गोविंदसिंह, कानि जितेन्द्र शामिल रहे।
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home