Tuesday, October 18, 2022

शर्मा पर देशी कट्टे से जानलेवा हमले का एक आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन





नयाशहर थाना पुलिस ने जानलेवा हमले की वारदात में शामिल दो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने इस मामले में चौखूंटी में नायकान मोहल्ला निवासी 23 वर्षीय आईदान नायक पुत्र राजूराम को मंगलवार को गिरफतार किया है। साथ ही एक नाबालिग को निरुध किया है।

परिवादी विराट शर्मा ने रविवार 16 अक्टूबर को पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया था कि वह शनिवार 15 अक्टूबर की रात को दोस्त नरेश बिश्नोई, लक्की गहलोत एक दोस्त के घर से अपने घर की ओर जा रहे थे। रास्ते में आधीरात को डेढ़ बजे सीताराम कस्वां, अनिल बिश्नोई, महेन्द्र बिश्नोई, मनरूप बिश्नोई, पवन सियाग, सिकन्दर खान, सोनू भिश्ती, रिजवान खान तथा 5-7 अन्य दो तीन कैम्पर गाडियों में आए और हमारा रास्ता रोका।

आरोपियों ने शनिवार 15 अक्टूबर की रात को मुक्ताप्रसाद नगर निवासी 21 वर्षीय विराट शर्मा पुत्र मुनीराम तथा उसके दोस्तों पर जानलेवा हमला करने वालों में अपने को शामिल होना स्वीकार किया है।हत्या की नीयत से कैम्पर गाडिया हम पर चढ़ाने की कोशिश की। महेन्द्र बिश्नोई व सीताराम कस्वां ने देशी कटटे से फायर किया। हमको लाठी, सरियों से पीटा। दोस्त नरेश बिश्नोई घायल हो गया। शोर मचाने व मौके पर लोगों के आने से आरोपी भाग गए। एएसआई वेदपाल जांच कर रहे हैं।



Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home