कोडमदेसर मंदिर दर्शन करने गए युवक का शव नहर में मिला
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर। जिले के कोडमदेसर नहर में एक युवक का शव मिला है। मृतक रामपुरा बस्ती निवासी मृतक 16 वर्षीय मानू था। जो दो दिन से लापता था। शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। बताया जा रहा है कि मृतक रामपुरा बस्ती गली नं.14 निवासी मानू (उम्र 16) 16 अक्टूबर को सुबह 10 बजे घर से बिना कुछ बताये चला गया और घर नहीं लौटा। इस पर परिजनों ने पूरी रात तलाश की, परंतु उसका कोई सुराग नहीं मिला। उसी दिन दोपहर 12:47 बजे कॉल किया ओर उसने अपने आपको कोडमदेसर में होना बताकर दर्शन कर घर आने की बात कही थी। किन्तु उसके बाद परिजनों ने उसके फोन पर कॉल किया तो फोन स्विच ऑफ आ रहा था। तब तलाश की तो कोडमदेसर नहर किनारे युवक के कपड़े मिले। जिसके बाद नहर में तलाश शुरू की। इस दौरान शव मिल गया। परिजनों ने शव की शिनाख्त की और मोर्चरी में रखवाया।
Labels: #बीकानेर
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home