Tuesday, October 11, 2022

खेत में व्यक्ति का शव मिला,शव पर चोट के निशान, हत्या की आशंका

बीकानेर बुलेटिन





जिले श्रीडूंगरगढ़ थाना इलाके में एक युवक की हत्या कर शव को खेत में डालकर आरोपी फरार हो गये। जानकारी के अनुसार श्रीडूंगरगड़ के सुरजनसर गांव के खेत में मृतक युवक का शव मिला है। युवक का नाम नानू राम डूडी उम्र 40 वर्ष है। घटना की सूचना पर थानाधिकारी अशोक बिश्नोई मौके पर पहुंचे है। दो युवको ने साथ बैठ कर शराब पी ओर बाद में एक युवक में दूसरे की हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों से मिली प्राथमिक जानकारी के अनुसार गांव सुरजनसर में इसी गांव के नानूराम उदरासर रोड पर स्थित अपने खेत मे था और उसका मिलने वाला इसी गांव का लालाराम पुत्र गोमदाम डूडी भी उसके खेत मे था। पुलिस सूत्रों से मिली प्राथमिक जानकारी के अनुसार हत्या से पहले दोनो ने मिल कर शराब का सेवन किया था और बाद में नशे की हालात में सर में धारधार हथियार से चोट मार कर नानूराम की हत्या कर दी गई।

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home