Thursday, August 12, 2021

SDM ने देखी नोखा अस्पताल की व्यवस्थाए जताया संतोष

बीकानेर बुलेटिन





नोखा उपखंड अधिकारी स्वाती गुप्ता ने बुधवार को नोखा की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का अचानक अवलोकन करते हुए अस्पताल की व्यवस्थाएं देखी ।  नोखा तहसीलदार द्वारका प्रसाद शर्मा साथ में थे ज्ञात रहे कि 1 दिन पहले ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अस्पताल की व्यवस्थाओं और सोनोग्राफी मशीन नहीं होने से रोगियों को होने वाली परेशानी बाबत ज्ञापन उपखंड अधिकारी को दिया था । उपखंड अधिकारी ने अस्पताल में सभी तरह की व्यवस्थाएं देखी । अस्पताल प्रभारी डॉ सुनील बोथरा और मुख्य ब्लाक चिकित्सा अधिकारी श्याम बजाज ने उन्हें सभी कक्षो , लेबर वार्ड, चिकित्सकों के कक्षों, दवा वितरण केंद्रों , लेब , आई अस्पताल जहां नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गुलाब खत्री रोगियों के आंखों में लेंस प्रत्यारोपण कर रहे थे , ऊपरी मंजिल पर भर्ती रोगियों के वार्ड तथा अस्पताल के पिछवाड़े मोर्चरी के पास निर्माण कार्य आदि का अवलोकन करवाया । उपखंड अधिकारी ने सोनोग्राफी मशीन के बारे में पूछने पर अस्पताल प्रभारी डॉ बोथरा ने बताया कि अस्पताल में सोनोग्राफी विशेषज्ञ भी नहीं है सोनोग्राफी मशीन के लिए सांसद अर्जुन राम ने आश्वासन दिया लेकिन अभी तक मशीन आई नहीं है मशीन आ जाने पर सोनोग्राफी विशेषज्ञ की मांग की जाएगी इस संवाददाता ने उपखंड अधिकारी से पूछने पर उपखंड अधिकारी ने अस्पताल की व्यवस्थाओं पर संतोष जताया |

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home