Wednesday, May 12, 2021

बीकानेर शहर में नहीं होगा 18 + का टीकाकरण,18+ केवल इन ग्रामीण क्षेत्रों में

बीकानेर बुलेटिन




18+
गुरुवार को 
सीएचसी देशनोक, नोखा खाजूवाला व लूणकरणसर 
पर 670  के लक्ष्य के साथ होगा 18 प्लस आयु वालों का कोविड टीकाकरण 

ऑनलाइन स्लॉट/ अप्वाइंटमेंट बुकिंग 9:00 pm के आसपास खुलने की संभावना
बीकानेर में 18+ आयु वर्ग में वैक्सिनेशन का इंतजार ओर लम्बा हो गया। आज रात 9 बजे भी नहीं खुलेगा आमजन के लिए ऑनलाइन स्लाॅट। RCHO डॉ. राजेश गुप्ता से मिली जानकारी अनुसार बीकानेर शहर की हर डिस्पेंसरी पर केवल 45+ आयु वर्ग में वैक्सीन लगेगी। इसके अलावा ओर किसी को वैक्सीन नहीं लगेगी। 45+ वर्ग में वैक्सीनेशन Covaxin का ही होगा। बीकानेर में अब लगभग 7000 के आसपास वैक्सीन डोज शेष है।

18 से 44 आयु वर्ग के लिए अभी इंतजार करना होगा अभी तक बीकानेर को डोज नहीं मिली है। जो इधर उधर डिस्पेंसरी और हाॅस्पिटलों में डोज शेष रह गई उनसे गुरुवार को बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में बिना स्लाॅट खुले लगेगी। फिर भी शेष रहती है तो एक या दो ब्लांक स्तर पर ये डोज लगेगी।



Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home