गंगाशहर:पुलिस का सामाजिक 'सरोकार' गंगाशहर में पुलिस खुद कर रही इलाक़े को सेनेटाइज देखे
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर@ थाना अधिकारी राणीदान उज्जवल अपनी टीम के साथ खुद उतरे मैदान में मुख्य मार्ग व इलाको को किया सनेटाईजर लोगों को घरों में रहने की अपील ओर जागरूकता का दे रहे संदेश सुबह के समय तो लोगो को सम्झाइस करके फिजूल घूमने वालो के गाड़ियों का चलान काटते है और फिजूल घूमने वालों को कोरोटाईन करते हैं सब से समझाइश करते हैं छोटी-छोटी चीज के लिए घर से बाहर ना निकलने सबको हिदायत दे रहे।
इसके साथ ही सेवा ही संगठन के तहत आज दिनांक 12 मई 2021 गंगाशहर भा ज पा मंडल द्वारा लगातार तीसरे दिन भी मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा वार्ड नं 47 व 28 में सेनेटजेसन का कार्य किया गया इस कार्य मे अध्यक्ष जेठमल जी नाहटा, महामंत्री शिखरचन्द डागा, उपाध्यक्ष शिव जी बच्छ ,उपाध्यक्ष कैलाश सोनी , गोविंद सारस्वत , शिव शंकर उपाध्याय, पुखराज उपाध्याय, रघुवीर प्रजापत ,महावीर पणेचा,व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
आज शाम आँखातीज के अवसर को देखते हुए पतग बाजी करने वाले भी नही चुके मोसम मे हवा सुहानी का मौका देखते हुए, फिर देखते देखते मौसम ने करवट ली तेज आंधी के साथ बरसात् आने लगी जमकर बरसे बादल काली पीली घटाओ के बीच सबसे यही अपील करते है। घर पर रहे सुरक्षित रहें मास्क लगाएं 2 गज दूरी रखें प्रशासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन करें।
Labels: #बीकानेर
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home