Wednesday, March 31, 2021

कोरोना अपडेट: कोरोना ने मार्च के अंतिम दिन मचाई सुनामी,इन इलाकों से आये संक्रमित

बीकानेर बुलेटिन




होली पर कोरोना मरीजों की संख्या में बड़ी बढ़ोतरी की आशंका जताई जा रही थी जो आखिरकार सही साबित हुई। बीकानेर में आज तो जैसे कोरोना की सुनामी ही आ गई है। आज जारी हुई लिस्ट के अनुसार बीकानेर में आज कुल 31 पाॅजीटिव आए हैं। इनमें एक 34 वर्षीय युवक विद्याधर नगर जयपुर का है और बाकी 30 मरीज बीकानेर के हैं। इन 30 मरीजों के साथ बीकानेर में एक्टिव पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 200 पार कर चुका है अब बीकानेर में ऐसे मरीजों की संख्या 206 तक पहुंच गई है। यानि आज मार्च क्लोजिंग खतरनाक ढंग से हुई है। बीकानेर में आज धोबी तलाई, सादुलगंज, सुदर्शना नगर, जय नारायण व्यास कॉलोनी, अंबेडकर कॉलोनी, भीनासर, देशनोक, रानी बाजार, सुभाष पुरा, केईएम रोड, चोपड़ा बाड़ी गंगाशहर, पंचारिया चौक, सिंगी गली, समता नगर, सोनगिरी कुआं, एमपी कॉलोनी, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, बागड़ी मोहल्ला आदि इलाकों से कोरोना पाॅजीटिव मरीज रिपोर्ट हुए हैं।

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home