Sunday, January 10, 2021

सड़क पे मिली मेडिकल स्टोर संचालक की लाश,धारदार हथियार से की हत्या

 


हनुमानगढ़। जिले के टाउन थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक व्यक्ति की लाश घर से करीब 1 किलोमीटर दूर पड़ी मिली। मृतक के गले पर धारदार हथियार से वार के निशान मिले हैं। शव को सड़क पर पड़ा देख लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। जहां परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा।

घटना जिले के फतेगढ़ खिलेरी बास की बताई जा रही है। जहां देवासर गांव के रहने वाले धर्मपाल शर्मा की लाश सड़क पर पड़ी मिली। देर रात रास्ते से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद जांच के लिए मौके पर एफएसएल और डॉग स्क्वॉड की टीम को भी बुलाया गया है।

अकेला रहता था मृतक

पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक धर्मपाल फतेगढ़ खिलेरी बास में 10 साल से मेडिकल की दुकान चला रहा था। साथ ही दुकान के ऊपर एक कमरे में अकेला रहता था। वहीं, पास की दूसरी दुकान किराए पर दे रखी थी। धर्मपाल शनिवार रात करीब 8 बजे आसपास के लोगों से मिलकर कमरे पर लौट गया था, जिसके बाद आज सुबह शव बरामद किया गया।

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home