Sunday, January 10, 2021

बंद मकान में घुसे चोर सोने-चांदी के गहने और नगदी ले गए

 


बीकानेर@ शहर में चोरों की धमा-चौकड़ी थम नहीं रही है। ताजा वारदात बीती रात नयाशहर पुलिस थाना इलाके की मुरलीधर व्‍यास कॉलोनी के सैकंड फैज में हुई है। यहां कैलाश सुथार के बंद मकान में घुसे चोर सोने-चांदी के गहने और नगदी ले गए। पुलिस ने घटनास्‍थल का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है।


जानकारी के अनुसार, कैलाश सुथार किसी काम से बीकानेर से बाहर गए हुए थे। उनकी पत्‍नी पीहर गई थी। पीछे से बंद मकान में घुसे चोर कीमती सामान चोरी कर ले गए। घटना का पता आसपास रहने वाले लोगों को आज सुबह लगा। घर के बाहर मुख्‍य गेट का ताला टूटा हुआ देख उन्‍होंने मकान मालिक को सूचना दी।


आपको बता दें कि मुरलीधर व्‍यास कॉलोनी में इससे पहले भी चोरी की कई वारदातें हो चुकी है। ऐसे में क्षेत्र के लोगों ने पुलिस प्रशासन से गश्‍त शुरू कराने की मांग की है।

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home