कोरोना काल मे जनसेवा करने वाले मोदी बन्धुओं को रोट्रेक्ट कल्ब ने किया सम्मानित
बीकानेर। भीषण महामारी कोरोना काल मे जनसेवा को समर्पित मोदी बन्धुओं दिलीप मोदी ओर मनोज मोदी की सेवाओं को देखते हुए , बीकानेर रोट्रेक्ट कल्ब ने आज गुरुवार की दोपहर 2 बजे जिला उधोग संघ कार्यालय मे क्लब के सदस्यों ओर पदाअधिकारियों ने उन्हें सम्मानित कर, उनके द्वारा कोरोना काल मे किये गये जनसेवा के कार्यो का उल्लेख करते सभी कल्ब के सदस्यों के बीच कार्यों को किया सांझा।
इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि जिला उधोग संघ के अध्यक्ष डीपी पचीसिया थे।
इस अवसर द्वारका पचीसिया ने कहा कि इस महामारी के दौरान मोदी बन्धुओं ने जो सेवा कार्य किये है। वह बीकानेर की जनता भूल नहीं सकती। आज मोदी बंधुओं का मे सम्मान करके अपने आप को गोरवान्वित महसूस कर रहा हूं।
इसके अलावा रोट्रेक्ट कल्ब के गौरव मूंधड़ा, प्रशांत कल्ला ने भी मोदी बन्धुओं के कार्यों की भूरी-भूरी प्रशन्नता करते हुए, उन्हें कल्ब का प्रतीक चिन्ह भेंट किया।
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home