Thursday, December 24, 2020

चतुर्थ चरण के तहत बीकानेर जिले में कोरोना सक्रमण से बचाव के लिए 16 से 31दिसम्बर 2020 तक जागरूकता अभियान

 



बीकानेर@ हारेगा कोरोना ,जीतेगा बिकाणा' अभियान के चतुर्थ चरण के तहत बीकानेर जिले में कोरोना सक्रमण से बचाव के लिए 16 से 31दिसम्बर 2020 तक जागरूकता की सघन गतिविधियां  आयोजित जा रही है।इस कार्यक्रम के तहत वुमन पावर सोसाइटी  को सह संयोजक बनाया गया है ।

इस अवसर पर वुमन पावर सोसाइटी की प्रदेश अध्यक्ष अर्चना सक्सेना के नेतृत्व में वुमन पॉवर सोसाइटी और राष्ट्रीय युवा संघ ने सयुक्त रूप से कलेक्ट्रेट और मूर्ति सर्किल पर सामान्य जन को मास्क की महत्ता बताते हुए ,मास्क वितरित किये।

इस अवसर पर कलेक्ट्रेट में टीम का संचालन रष्ट्रीय युवा संघ के प्रदेश महासचिव आसुराम सोलंकी ने और मूर्ति सर्किल पर स्वयं प्रदेश अध्यक्ष अर्चना सक्सेना ने किया।

कलेक्ट्रेट पर महारानी स्कूल और मूर्ति सर्किल पर डूंगर कॉलेज सहयोगी की भूमिका में रहे।

अर्चना सक्सेना ने बताया कि हमारी संस्था इस युद्ध मे प्रशासन के साथ है।हम सब मिलकर ही इस युद्ध पर विजय प्राप्त कर सकते है।जब तक वैक्सीन नही आ जाती हम सतर्क रह कर ही अपने आप को ओर अपने परिवार को बचा सकते है।

Asg ग्रुप ने मास्क बैंक को मास्क उपलब्ध करवाए।

जिला अध्यक्ष श्वेता जी ने कहा कि जिस तरह से आते ही गम्भीर परिस्थितियों में नामित मेहता जी ने सम्पूर्ण व्यवस्था को संभाला है ,वो काबिले तारीफ़ है।मैं और मेरी पूरी टीम नामित मेहता जी और सम्पूर्ण प्रशासन का शुक्रिया अदा करते है।

इस अवसर पर कैलाश चौधरी, गायत्री शर्मा ,ममता सिंह,आसुराम सोलंकी,विजय कपूर, वैशाली ,विजय ,पस्वामी,विजय पुरोहित,आशा जी,परमजीत जी,सुभाष ज्याणी,तुषार,आसिफ,रेणु वर्मा मौजूद रहे।

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home