बीकानेर। बीकानेर में अपराध का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा हैl हालांकि पुलिस अपना काम कर रही है फिर भी अपराधी अपराध को अंजाम दे देते हैl आज सामने आए मामले में एक युवक ने कोटगेट थाने में मामला दर्ज करवाया हैl जानकारी के अनुसार बडी जस्सोलाई निवासी विजय जनागल (22 ) पुत्र ओमप्रकाश ने कोटगेट थाने मे मारपीट का मामला दर्ज कराया है। विजय का आरोप है कि वह 5 अप्रेल को रात 10ः30 बजे करीब बंटी पठान को रूपए देने के लिए जा रहा था, इस दौरान केईएम रोड पर विक्की पठान से कहासुनी हुई, तो विक्की ने चाकू निकालकर उसके पैर में घौंप दिया और रास्ता रोककर मारपीट की। पुलिस मामला दर्ज कर जांच दीपचंद वृत्ताअधिकारी को सौंपी।