बीकानेर। गंगाशहर थाने में दर्ज हुए मारपीट के दो मामले, गंगाशहर थाना पुलिस ने चौधरी कॉलोनी निवासी रामूराम होड को पीटने के आरोप में क्षेत्र निवासी दिनेश ज्याणी पुत्र पेमाराम, राजेन्द्र पुत्र रेतनाराम, गोपीराम पुत्र हरिराम व 3-4 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पीडित के पुत्र श्रवण ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने शुक्रवार 24 फरवरी को शाम साढ़े छह बजे इंडस्ट्रीज एरिया रोड नंबर 8 क्षेत्र में उसके पिता को पीटा।
एक अन्य मामले में गंगाशहर थाना पुलिस ने गंगाशहर में हरिरामजी मंदिर के पास रांका भवन निवासी 32 वर्षीय संतोष रांका पत्नी मनोज की पिटाई करने के आरोप में बच्छराज रांका व उसकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
श्रीमती संतोष के अनुसार आरोपियों ने शुक्रवार रात 9 बजे से शनिवार तड़के तक उसे पीटा, प्रताड़ित किया। दोनों मामलों की जांच हैड कांस्टेबल रामलाल को सौंपी गई है।