नोखा पुलिस ने रविवार शाम को नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने व दुष्कर्म करने के मामले में दो को गिरफ्तार और एक नाबालिग को निरुद्ध किया है। मामले की जांच नोखा सीओ भवानी ीसिंह इंदा कर रहे है व आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि 29 जनवरी को परिवादी ने नोखा थाने में अपनी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी को सिंधु निवासी जयपाल व उसके साथियों के द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मामला दर्ज करवाया था। जिसका मामला दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरू की गई थी।
नोखा थाना स्तर पर टीम गठित कर आरोपी की तलाश करने के लिए निर्देश दिए व टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संभावित स्थानों पर दबिश देकर नाबालिग को दस्तयाब कर लिया। जिसकी जांच कर मेडिकल मुआयना करवाया गया। मामले की जांच नोखा सीओ भवानीसिंह द्वारा की गई।
रविवार शाम को बेरासर निवासी पूनमचंद नाई, सिंधु निवासी राकेश मेघवाल को नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने व उसके साथ दुष्कर्म करना पाया पाए पर गिरफ्तार किया गया।
प्रकरण में विधि का उल्लंघन करने वाले एक नाबालिग को दस्तयाब किया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई में नोखा पुलिस टीम में नोखा सीओ भवानी सिंह इंदा, थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़, एएसआई सौभाग्यसिंह, गोविंद सिंह, हैड कानि बलवान सिंह, सुरेश कुमार, कानि रविराज, विनोद मीणा, रामकल्याण, गणेश गुर्जर, डीआर पुखराज, गणेशाराम, कानि विजेंद्र शामिल रहे।