बीकानेर। महाजन थाना क्षेत्र में बीतीरात को एक व्यक्ति की लाठियों से पीटकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। घटना रामबाग की बताई जा रही है। जहां पहले साथ में बैठकर शराब पी, फिर लाठी से पीटकर हत्या कर ली। मृतक हरियाणा का रहने वाला राकेश बताया जा रहा है। सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई। बताया जा रहा है कि दो आरोपियों को राउंडअप भी किया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।