बीकानेर। लग्जरी लाइफ जीने के लिए रकम दोगुनी करने,लोन दिलवाने का झांसा देकर धोखाधड़ी पूर्वक साढे तीन लाख रुपए हड़पने के आरोपी सरकारी अध्यापक को नोखा पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है। जिसने परिवादी को बिजनेस कम्पनियों में रुपए निवेश करने का झांसा देकर धोखाधड़ीपूर्वक करीब साढे तीन लाख रुपए हड़प लिए। लोगों को क्रिप्टो करेन्सी और बिजनेस कम्पनियों में रुपए निवेश कर उन्हे रकम दोगुनी करने व बोनस दिलावाने का झांसा देकर नगदी रुपए हड़प लेता था। आरोपी का पीसी रिमांड प्राप्त कर पुलिस पुछताछ कर रही है।
थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि 21 जुलाई 2022 को सलूण्डिया निवासी ओमप्रकाश बिश्नोई ने मुकदमा दर्ज करवाया कि करीबन 21 माह पूर्व नोखा निवासी रामस्वरूप सीगड़ हमारे गाँव सलुडिया आया और बताया कि मैने एक अन्तर्राष्ट्रीय कम्पनी नोखा में ब्रांच ली है और उसमें मैंने रुपए इन्वेस्ट किए हैं और मुझे बहुत फायदा हुआ है। इस कम्पनी में तुम भी पैसा लगा दो,तुम्हें भी फायदा होगा तो उसने इन्कार कर दिया तो रामस्वरूप ने गारन्टी ली कि तुम पैसा मेरे खाते में ट्रांसफर कर दो मेरी गारन्टी है। तुम्हारा पैसा कहीं नहीं जाएगा,तो वो उसके बहकावे में आ गया तथा उसे साढे तीन लाख रुपये देना तय कर दिया,उसने अपनी बहन सुन्दर के खाते से रामस्वरूप की पत्नी अंजूलता के खाते में जरिए गूगल पे 210000 रुपए ट्रासफर कर दिए। इस दरम्यान उसने मुझे बोनस का कहकर 20000 रुपये और 25000 रुपये दिए। बाद में 19 अगस्त 2020 को रामस्वरुप फिर उसकी ढाणी आया और उसने 150000 रुपये नगद लिए और कहा कि 2 माह के अन्दर अन्दर उक्त सारे रुपये और इनका बोनस आपको मिल जाएगा।
माह बाद जब मैंने अपनी रकम का तकादा किया तो रामस्वरूप और उसकी पत्नी अंजूलता ने 20 नवंबर 2021 तक का समय मांगा,जब उसने 20 नवंबर 2021 के बाद तकादा किया तो वह मेरी रकम लौटाने से साफ इन्कार कर दिया और फोन उठाना बंद कर दिया। आज से करीबन एक महीने पहले रामस्वरुप मिला तो मैने रकम मांगी तो उसने मेरी रकम लौटाने से इन्कार करते हुए धमकी दी कि अगर रुपयों का मेरे से तकादा किया या थाने आदि में मेरी शिकायत करने गया तो इसका अन्जाम बहुत बुरा होगा। इस प्रकार रामस्वरूप व उसकी पत्नी अंजूलता ने मुझसे धोखाधड़ी करने की नियत से मुझे झांसे में लेकर मेरे करीबन साढ़े तीन लाख रुपए हड़प लिए।
लग्जरी लाइफ जीने के लिए लोगों से की धोखाधड़ी
थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि थाना स्तर पर टीम गठित कर जांच हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस टीम ने मामले में जांच कर विभिन्न बैंक खातों की डिटेल प्राप्त की गई। मामले में जांच में आरोपी रासीसर हाल करणी छात्रवास के पास नोखा निवासी रामस्वरूप सीगड़ को परिवादी से धोखाधड़ी कर साढ़े तीन लाख रूपये हड़पना प्रमाणित होने पर गिरफ्तार किया। आरोपी रामस्वरूप सीगड़ लग्जरी लाइफ जीने के लिए नोखा के आस पास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को किप्टो करेन्सी,शेयर बाजार व विभिन्न ऑनलाइन बिजनेस कम्पनियों में रूपए निवेश कर फायदा दिलवाने, बोनस व राशि दुगुनी करने का झांसा देकर लोगों से धोखाधड़ी कर रुपए ले लिए। मामले में गिरफ्तार आरोपी रामस्वरूप सीगड़ काकडा गांव में सरकारी अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। आरोपी रामस्वरूप सीगड़ का पीसी रिमाण्ड प्राप्त कर हड़पी गई।