सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो शेयर करना, अपराधिक प्रवृति के लोगों के साथ फोटो शेयर कर भय का माहौल पैदा करने वालों के खिलाफ बीकानेर पुलिस लगातार एक्शन लेकर गिरफ्तारियां कर रही है। इस संबंध में रेंज आईजी ओमप्रकाश ने बकायदा साईबर क्लीन ऑपरेशन चला रखा है। जिसके तहत पुलिस सोशल मीडिया पर गहरी नजर टिकाये हुए बैठी है। शुक्रवार को महाजन पुलिस थाना क्षेत्र से दो युवकों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों युवक देवकिशन व धनेश महाजन के वार्ड नंबर 13 के निवासी है। पुलिस ने दोनों को दस्तयाब कर पूछताछ की गई और मोबाइक चेक किये गये। जिसमें पाया गया कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म वाट्सएप ग्रुप, फेसबुक पर अपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों के ग्रुपों में जुड़कर महिमामंडन कर आमजन में भय पैदा कर रहे थे। जिस पर दोनों को गिरफ्तार किया गया ।
दरअसल, साईबर सैल के थानाधिकारी रमेश कुमार को सूचना मिली थी कि दो युवक इंस्टाग्राम पर अपराधिक ग्रुपों शुट आउट व शुट आउट 50 में जुड़े हुए है। थानाधिकारी की सूचना पर दोनों आरोपियों को दस्तयाब कर गहनता के साथ पूछताछ की तो राज सामने आ गया।
इसी तरह, खाजूवाला पुलिस ने सोशल मीडिया पर अपराधिक प्रवृति के लोगों का महिमांडन के आरोप में 3 केडब्ल्यूएम निवासी हरविन्द्र सिंह पुत्र बलदेव सिंह को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया। वहीं, कमलेश पुत्र दलीप कुमार बिश्नोई को 107, 116 (3) सीआरपीसी में पाबंद करवाया गया।