जिले के श्रीडूंगरगढ़ तहसील में पिछली 13 मई को गांव जैतासर में बाड़े पर कब्जे के विवाद में अपने पड़ौसी को पीटने वाले तीन जनों को श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि इस प्रकरण में जैतासर निवासी सन्तोष जाट ने 13 मई को मुकदमा दर्ज करवाया था और अपने भाई आसुराम का सर फोड़ देने का आरोप अपने पड़ौसियों पर लगाया था।