बीकानेर: कोटगेट थाने में एक डाक द्वारा परिवाद आया जिसमें एक जने ने अपनी नाबालिग पुत्री के साथ हुई हरकत के बारे में लिखा है और उन लोगों के नाम भी अंकित है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डाक द्वारा एक परिवाद प्राप्त हुआ उसमें लिखा कि मेरी पुत्री जो कि नाबालिग है और उसको मेरा पड़ोसी आसिफ अपने साथ बहला फुसलाकर ले गया था जो वापस घर आ गई।
उसने वापस आकर बताया कि आसिफ ने उसके साथ गंदी हरकतें की उसके परिवार वालों ने लड़के के साथ मिलकर लड़की की अश्लील फोटों व वीडियों बना ली थी। बाद में नाबालिग लड़की को फोटो वीडियों के आधार पर ब्लैकमेल करने लगा और उसके बार बार धमकी दे रहा है कि अगर तून हमारे खिलाफ कुछ मुंह खोला तो मेरी फोटो वीडियोंम हमारे पास है जिसको हम वायरल कर देंगे। पुलिस ने इस मामले में आसिफ पुत्र बाबू निवासी रानी बाजार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच थानाधिकारी मनोज माचरा कर रहे है