नकबजनी के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई नापासर पुलिस ने की है। पुलिस ने आज जितु सिंह पुत्र देवीसिह निवासी नापासर को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ के बाद आज एक नाबालिग को भी निरूद्ध किया है। पुलिस ने चोरी का माल खरीदने वाले जितु सिंह के पास से 10 मोबाइल,10 मोबाइल बैटरी,4 चार्जर,7 केबल,2इयरफोन,2लेजर लाइट बरामद किया है। उल्लेखनीय है कि 4 अप्रैल को प्रार्थी राजेश कुमार ने रिपोर्ट देते हुए बताया था कि उसकी रेलवे स्टेशन के पास मोबाइल की दुकान है। जहां पर 28 मार्च की रात को पीछे का गेट तोड़कर अज्ञात चोर चोरी कर गए है। इस मामले में पूर्व में एक आरोपी गजानंद को गिरफ्तार किया जा चुका है।