मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम और धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन प्रहार के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील कुमार और अधिकारी कोलायत सुखविंदर पाल सिंह के निर्देशानुसार गजनेर थाना अंतर्गत दलीपसिंह पुत्र बालूसिंह निवासी हाड़ला भाटियान के मकान के पास बाड़े में दबिश देकर सौफ की फसल के पास 2 क्विंटल 52 किलो 300 ग्राम यानी 14430 अवैध अफीम के पौधे जप्त कर दिलीप सिंह के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है । इस कार्यवाही के दौरान आरोपी मौके से फरार हो गया। जिसकी जांच बज्जू थानाधिकारी नरेश निर्वाण कर रहे हैं। कार्यवाही के दौरान टीम में शामिल रहे - गजनेर थानाधिकारी भजनलाल, हेड कांस्टेबल पारसमल, केशराराम, सुरेंद्र सिंह , जोगाराम, पवन, रामचंद्र, महबूब, कुलदीप, कोलायत टीम के दौलतराम, बनवारी , विजय शामिल रहे।