जिले के खाजूवाला थाना क्षेत्र में एक विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। इसको लेकर पीडि़ता ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीडि़ता का आरोप है कि सुनील भादू, लाखे खां, नेतराम सहारण, देवीलाल नायक ने एक राय होकर मेरे साथ दुष्कर्म का प्रयास किया व जातिसूचक गालियां भी निकाली। इस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले की जांच खाजूवाला वृत्ताधिकारी अंजुम कायल को सौंपी है।