बीकानेर, 22 दिसंबर। राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस 24 दिसंबर को मनाया जाएगा। इस वर्ष उपभोक्ता दिवस की थीम न्यू फीचर्स ऑफ कंज्यूमर प्रोटक्शन एक्ट 2019 रखी गई है। जिला रसद अधिकारी भागूराम महला ने बताया कि कोविड-19 के मद्देनजर इस वर्ष राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मनाया जाएगा। अधिकार संरक्षण की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी।