Saturday, August 13, 2022

पाणेचा का जिलाध्यक्ष पद पर मनोनयन

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर।अखिल भारतीय पंचायत परिषद  के विधान में प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष वाल्मीकि प्रसाद सिंह के निर्देशानुसार राजस्थान राज्य पंचायत परिषद के  अध्यक्ष सुभाष पाराशर की अभिशंसा पर मगनलाल पाणेचा को जिला अध्यक्ष पद पर शुशोभित किया गया है।
पाणेचा के चयन से पंचायतीराज की संस्थाओं व ग्राम सभाओं के आयोजन में बल मिलेगा।
पाणेचा जी पूर्व में भी खींवसर नागौर में चुनाव प्रभारी के रूप में भी अपनी उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान कर चुके है। कोरानाकाल में भी सामाजिक सरोकार  की भावना के तहत जन जन को राहत दिलाकर अग्रणी भूमिका निभाई।



Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home