Tuesday, August 30, 2022

बीकानेर:ट्रेन की चपेट में आने से करीब एक दर्जन गायों की मौत

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। गौमाता पर संकट का समय चल‌ रहा है। एक तरफ लम्पी ने चारों तरफ हाहाकार मचा रखा है। गौवंश लगातार लम्पी का शिकार हो रहा है। इसी बीच बीती रात ट्रेन की चपेट में आने से 11 गायों की मौत हो गई। नाल थाने के एच एम श्रवणराम ने बताया कि घटना नाल ओवर ब्रिज के पास की है। बीती रात यहां करीब 11-12 गायें ट्रेन की चपेट में आ गई। 

घटना के बारे में सुनने वाले लोग स्तब्ध रह गए। पहले से ही लम्पी की वजह से बड़ी संख्या में गौमाता काल का ग्रास बन रही है। उस पर इस दुर्घटना में एक साथ 11 गायों की मौत से बड़ा नुकसान हुआ है।

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home