गाड़ी पर सवार होकर आए, लाठी कुल्हाड़ी से हमला कर खड़ी सिफ्ट गाड़ी को लगाई आग
बीकानेर बुलेटिन
जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नोखा पुलिस थाने में रोल चांदावतान निवासी जितेंद्र सिंह, किसनसिंह,मालमसिंह, जयपालसिंह, संतोष के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना नोखागांव में 19 जुलाई की दोपहर को डेढ़ बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने एकराय होकर उसके साथ मारपीट की। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उसे गाली गलौच की ओर जब प्रार्थी ने रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने लाठी, कुल्हाड़ी से उस पर जानलेवा वार किए। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने इस दौरान उसकी स्विफ्ट कार में आग लगा दी। जिससे गाड़ी भी जल गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Labels: #बीकानेर


0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home