Monday, May 31, 2021

बीकानेर:नाबालिग से दुष्कर्म के दो आरोपियों को जेल

बीकानेर बुलेटिन





रोही उडसर के खेत में एक नाबालिगा के साथ सामुहिक बलात्‍कार करने के दोनों आरोपियों को न्‍यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया है। जसरासर थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को रविवार की देर शाम पौने सात बजे गिरफतार करने के बाद सोमवार दोपहर बाद कोर्ट में पेश किया।

थानाधिकारी ने बताया कि सामुहिक दुष्‍कर्म के इस मामले में आरोपी शैरुणा थाना क्षेत्र में सांवतसर निवासी 25 वर्षीय सुभाष बिश्‍नोई पुत्र रामस्‍वरूप तथा दूसरे आरोपी छतरगढ में 9केएलउी मूल का हाल सावंतसर निवासी 18.6 वर्षीय धर्माराम बिश्‍नोई पुत्र लालूराम को रविवार देर शाम साढे सात बजे गिरफतार किया गया।

उन्‍होंने बताया‍ कि दोनों आरोपियों को रविवार की रात को हवालात में रखा गया, सोमवार को कोर्ट में पेश करने के बाद कोर्ट के आदेश के तहत जेल भिजवाया गया है।

जानकारी में रहे कि पीडिता ने शुक्रवार 28 मई को दोपहर बाद 4 बजे दर्ज मामले में पुलिस को बताया था कि आरोपी सुभाष बिश्‍नोई व आरोपी धर्माराम बिश्‍नोई ने गुरुवार 27 मई की रात को 8 बजे जसरासर की रोही उडसर में उसके खेत पर पहुंचकर पीडिता के चाचा को पीटा तथा नाबालिगा परिवादिया से बारी बारी जबरन दुष्‍कर्म किया।

आरोपियों पर आईपीसी की धारा 376डीए, 450 323 व पोक्‍सो एक्‍ट 5जी/6 की धाराओं में मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच सीओ नोखा नेमसिंह चौहान कर रहे हैं।

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home