बीकानेर:दहेज उत्पीड़न मामले में विवाहिता का लटका मिला शव
बीकानेर बुलेटिन
नयाशहर थाना पुलिस ने दहेज प्रताड़ना देकर पत्नी रश्मि की हत्या करने के आरोप में स्थानीय कृष्णा विहार कॉलोनी निवासी जितेन्द्र के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
मृतका रश्मि के पिता मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी गणेशलाल कुम्हार पुत्र भैरूंलाल ने सोमवार देर रात को दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि उसकी पुत्री कृष्णा विहार कॉलोनी में अपने पति के साथ रहती थी।
परिवादी के अनुसार रश्मि का पति जितेन्द्र रश्मि को दहेज के लिये पीटता था। परेशान करता था। सोमवार को उसने रश्मि की या तो खुद हत्या कर उसके शव को फंदे पर लटका दिया अथवा जितेन्द्र की ज्यादतियों से तंग आकर रश्मि ने खुद फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली।
परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 व 304बी के तहत मामला दर्ज किया है। जांच सीओ सिटी सुभाष शर्मा को सौंपी गई है।
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home