Friday, April 30, 2021

कोरोना के विरुद्ध जागरूकता अभियान, आमजन से की समजाइश, चस्पा किए स्टीकर

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर, 30 अप्रैल। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन के निर्देशानुसार चल रहे जागरूकता अभियान के अन्तर्गत शुक्रवार को शहर के प्रमुख मार्गों, चौराहों एवं भीड़भाड वाले क्षेत्रों में एडवाइजरी की पालना की समझाइश की गई एवं वाहनों पर स्टीकर चस्पा किए गए । मुख्य कार्यक्रम जस्सूसर गेट क्षेत्र में आयोजित हुआ। जागरूकता अभियान के समन्वयक राजेन्द्र जोशी ने बताया कि जिला कलक्टर की पहल पर आयोजित कार्यक्रम में सात राज बटालियन के एनसीसी कैडेट्स एवं स्काउट-गाइड के रेंजर-रोवर प्रतिनिधि शामिल हुए।
     
 जोशी ने कहा कि कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए सभी लोगों को सतर्क रहना जरूरी है। कोई भी घर से बाहर ना निकले और कोविड प्रोटोकॉल की पालना करे। नियमों की पालना से ही आम आदमी की सुरक्षा संभव है। उन्होंने बताया कि जागरुकता अभियान के इस चरण में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। 
    
 इस दौरान प्रमुख दुकानों, एटीएम, पेट्रोल पंपों आदि पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित पेम्पलेट्स तथा ऑटो रिक्शा और अन्य चौपहिया वाहनों पर परिवहन विभाग द्वारा उपलब्ध करवाए गए पोस्टर लगाए गए। 
    
इस दौरान एनसीसी के सीनियर अंडर ऑफिसर हितेश शर्मा, अंडर ऑफिसर तुषार बजाज, सर्जेंट गणेश गिरी, हेमलता, इंद्रजीत, नमोनारायण, दिनेश, आदित्य, श्रवण सिंह मौजूद रहे। जोशी ने बताया कि शुक्रवार को बारह टीमों के माध्यम से विभिन्न स्थानों पर समझाइश की गई।

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home