Wednesday, March 31, 2021

45 वर्ष तक के सभी लोगों का वैक्सीनेशन गुरुवार से होगा शुरू

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर, 31 मार्च। जिला कलक्टर ने कहा कि गुरुवार से 45 साल और इससे अधिक आयु के सभी लोगों का वेक्सीनेशन करवाया जा सकेगा। इसके मद्देनजर प्रत्येक उपखण्ड क्षेत्र में विशेष कार्ययोजना बनाई जाए। इस आयु का कोई भी व्यक्ति वंचित नहीं रहे, यह सुनिश्चित किया जाए। उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी तथा ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी इसकी नियमित समीक्षा करें। उन्होंने बताया कि गुरुवार से डोर टू डोर सर्वे शुरू हो जाएगा। सर्वे कार्य की नियमित मोनिटरिंग हो तथा इस कार्य में जुटे सभी कार्मिकों को मुस्तैद किया जाए। 


गुरुवार से प्रत्येक उपखण्ड क्षेत्र में कम से कम दो हजार लोगों का वेक्सीनेशन किया जाए। इसके लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाए तथा ढिलाई बरतने वालों के खिलाफ कार्यवाही हो। प्रत्येक क्षेत्र के मौजीज लोगों, स्वयंसेवी संस्थाओं से सम्पर्क करते हुए अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही उप स्वास्थ्य केंद्रों सहित आवश्यकता के अनुसार दूरस्थ स्कूलों में भी वैक्सीनेशन केम्प लगाए जाएंगे। साथ ही प्रत्येक उपखण्ड क्षेत्र में कम से कम पांच-पांच ऑक्सिजन बेड की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक उपखण्ड क्षेत्र के वेक्सीनेशन की नियमित समीक्षा की जाएगी तथा लक्ष्य की तुलना में कम उपलब्धि हासिल करने वाले अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home