Thursday, February 11, 2021

सट्टा पर्ची करते 3 आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर कोतवाली थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की आज दिनांक 11-02-2021 को कोतवाली थाना पुलिस द्वारा थाना अधिकारी श्री नवनीत सिंह जी के नेतृत्व में श्री भानी राम सउनि. श्री जयप्रकाश हेड कांस्टेबल. श्री पृथ्वीराज हेड कांस्टेबल. मैं जाब्ता ने इलाका में सट्टा पर्ची जुआ की खाई वाली करने वालों के खिलाफ दौरान गस्त अलग-अलग स्थानों दाऊजी रोड प्रकाश चित्र के पास वह लाल गुफा के पास अंकों पर दाव लगा कर सट्टा की खाई वाली करते अभियुक्त 1. कैलाश कच्छावा पुत्र रामेश्वर लाल जाती माली उम्र 49 साल निवासी पर प्रकाश चित्र सिनेमा के पीछे बीकानेर,2. मोहम्मद सलीम पुत्र जमालुद्दीन जाति मुस्लिम उम्र 62 साल निवासी हमलों की बारी लाल गुफा रोड बीकानेर, 3. मुख्तार अली पुत्र शुभराती साहा जाति मुसलमान उम्र 50 साल निवासी हैदरी मस्जिद के पास गोपेश्वर बस्ती को गिरफ्तार कर सट्टा राशि1640,1715,1080, रुपए कुल रुपए4436, रुपए रकम सट्टा बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर आरपीओ के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home