Sunday, January 3, 2021

स्वच्छ बीकाणा सुंदर बीकाणा के तहत गंगाशहर के महावीर चौक में रोट्रेकट क्लब द्वारा सफ़ाई अभियान

 



बीकानेर@ रोट्रेकट क्लब बीकानेर के अध्यक्ष गौरव मुंधड़ा एवं सचिव प्रशांत कल्ला ने बताया की 20 दिसंमबर से आग़ाज़ की गयी मुहिम स्वच्छ बीकाणा सुंदर बीकाणा के तहत आज दिनांक 3 जनवरी को गंगाशहर के महावीर चोक में चोराहे की सफ़ाई क्लब सदस्यों द्वारा की गयी।


प्रकल्प संयोजक नितेश स्वामी एवं आकाश बेगानी ने बताया की रोट्रेकट क्लब, बीकानेर द्वारा शहर के विभिन्न चोराहो को साफ़ करने का बीड़ा उठाया गया हैं, जिसमें अग्रिम कड़ी में गोगा गेट चोराहा, गोकुल सर्कल, अम्बेडकर सर्कल, मेजर पूर्ण सिंह सर्कल आदी की साफ़ सफ़ाई करवाई जाएगी।


इस अवसर पर क्लब सदस्यों में गौरव चौधरी, नितेश स्वामी, राजेंद्र राजपुरोहित, प्रधूमन पुरोहित, सत्यम अग्रवाल, नटवर जोषी एवं शहर के गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home