बीकानेर। थाप-मुक्कों से मारपीट कर एक व्यक्ति के ऊपर गर्म चाय फेंकने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडित के भतीजे ने नामजद व्यक्ति के खिलाफ गंगाशहर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार भीनासर निवासी राजेन्द्र खत्री ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि 16 मार्च को मुरली मनोहर गौशाला के पास उसके ताऊ पूनमचंद खत्री के साथ शिव कुमार ने थाप मुक्कों से मारपीट की तथा गर्म चाय फेंकी। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर शिव कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।