गुमशुदा मां और बेटे के मिले शव, 6 दिनों से लगातार SDRF टीम कर रही थी नहर में तलाश

0
बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। छतरगढ पुलिस थाना क्षेत्र में गत मंगलवार देर रात को नहर में कूदी महिला और उसके बेटे के शव छः दिन की कड़ी मशक्कत के बाद मिल गए है। पुलिस को गत मंगलवार को इंगानप आर डी 507 मुख्य नहर के पास मोबाइल, कपड़े का थैला मिला था। पुलिस को महिला और उसके बेटे के साथ नहर छलांग लगाने की आशंका थी। पुलिस और एसडीआरएफ पिछले कई दिनों से नहर में दोनों की तलाश कर रही है आज सुबह महिला व उसके बेटे का शव नहर में मिले हैं। मां और बेटे के शव आपस में बंधे हुए मिले हैं। छतरगढ़ थानाधिकारी जयकुमार भादू ने बताया कि एसडीआरएफ टीम व ग्रामीणों की सहायता से मां बेटे के शव की तलाश की जा रही थी । करीब हाथ एक सप्ताह बीत जाने के बात आज आरडी 558 के पास मां बेटे के शव मिले हैं।

पुलिस ने बैग व मोबाइल के के आधार पर पहचाना

छतरगढ़ थानाधिकारी ने बताया कि नहर की कुछ दूरी पर एक पेड़ के नीचे मिले मोबाइल व बैग के आधार पर उसके परिजनों से संपर्क किया। महिला के ससुराल व पीहर पक्ष के महिला के ससुराल से उसके वहां नहीं पहुंचने की जानकारी मिली। तब पुलिस ने परिजनों को मौके पर बुलाया। ससुराल पक्ष के लोगों ने बैग अनिता का होना बताया। 31 जनवरी रात से ही पुलिस बीकानेर से एसडीआरएफ टीम को बुलाकर महिला व बच्चे की नहर में तलाश कर रही है।

महिला की तीन साल पहले 12 के एन डी निवासी सोनू कुमार मेघवाल के साथ विवाह हुआ था। महिला हाल ही में पीहर में मामा के लड़के की मौत पर परिजनों से मिलने गई थी। इस दौरान गत मंगलवार को वहां से वापस ससुराल आते समय वह नहर में कूद गई ऐसी आशंका जताई जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*