बीकानेर। दुकान पर बैठे युवक पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नयाशहर पुलिस थाने में रामपुरा बस्ती गली नम्बर 10 निवासी आबिद खान ने विशाल बरासा, आकाश घारू, पुखराज बांगड़ा, बसंत पडिहार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना रामपुरा बस्ती गली नम्बर 12 में 20 दिसम्बर की शाम की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि वह दुकान पर बैठा था। इसी दौरान आरोपी हाथों में सरिए और लाठियां लेकर आए। आरोपियों ने उस पर लाठियों और सरियों से हमला कर दिया। जिससे उसके हाथ और पैर फैक्चर हो गए। आरोपियों ने उसके साथ इसकदर मारपीट की युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को पीबीएम के ट्रोमा सेन्टर में भर्ती करवाया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।