भागवत कथा के लिए श्रद्धालु वृन्दावन हुवे रवाना

0
बीकानेर बुलेटिन
 


बीकानेर। बुधवार भागवत कथा के लिए नोखा विधायक ने हरीझण्डी दिखाकर रवाना कि बीकानेर से प्रयागराज एक्सप्रेस युवा समाज सेवी प्रहलाद जोशी ने बताया कि वृन्दावन में भागवत कथा के लिए नोखा,गंगाशहर,बीकानेर से करीब 100 धर्म प्रेमियो को हरीझण्डी दिखाकर रवानगी बुधवार को नोखा के विधायक बिहारीलाल बिश्नोई व मरुधरा विकास के अध्यक्ष रामजीवन व्यास ने की इस दौरान विशेष रुप से नोखा पारीक समाज के अध्यक्ष गोपीकिशन तिवाडी , इन्द्रचन्द्र तिवाडी, रामअवतार पारीक, हरिकिशन तिवाडी, महावीर व्यास सहित 50 महिलाएं व कथावाचक परमहंस श्री 108 रामप्रसाद महाराज मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*