बीकानेर। स्वरूपदेसर गांव के छात्र पिछले कई दिनों से विद्यालय में रिक्त पदों पर शिक्षकों की भर्ती की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। शिक्षको की भर्ती की मांग को लेकर ये छात्र आज टंकी पर चढ़ गए। पिछले कई दिनों से ये छात्र गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को बंद कर बाहर टैंट लगाकर धरना-प्रदर्शन कर रहे थे। वहीं, स्कूल के स्टॉफ को स्कूल में घुसने नहीं दिया जा रहा। स्टूडेंट्स अपनी मांगों पर अड़े हुए है कि जब तक उनकी मांगों पर सुनवाई नहीं होगी तब तक स्कूल में तालाबंदी रहेगी। दरअसल, स्टूडेंट्स ने स्कूल में लगे प्रतिनियुक्त कार्मिकों की प्रतिनियुक्ति निरस्त कर रिक्त पदों पर शिक्षकों को लगाने की मांग को लेकर दो दिनों से तालाबंदी कर रखी है। ठोस आश्वासन नहीं मिलने पर गुस्साए छात्र आज टंकी पर चढ़ गए।। छात्रों में सरकार व जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली को लेकर रोष है। छात्रों का कहना है कि सरकार बच्चों की शिक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रही है, लेकिन धरातल पर हालात कुछ ओर है। विद्यालय में शिक्षकों की कमी के चलते उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। खबर लिखे जाने तक शिक्षा विभाग, जिला प्रशासन का कोई अधिकारी मौके पर नही पहुंचे।