स्व: माणकचंद सुंदर देवी सोनी की स्मृति में एम एस कॉलेज मैं शीतल जल की प्याऊ का हुआ उद्घाटन

0
बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर@ 9अप्रैल 2021 स्वर्गीय श्री माणकचंद जी सुंदर देवी सोनी की स्मृति में आज इनके पुत्र समाजसेवी श्री हनुमान प्रसाद जी कड़ेल व पुत्रवधू तारा श्रीमती तारादेवी कड़ेल एवं समाज के प्रबुद्धजन कॉलेज के शिक्षकगणों की उपस्थिति में शीतल जल की प्याऊ का उद्घाटन एम एस कॉलेज परिसर में किया गया! उद्घाटन पर सभी को देसी घी के लड्डू भी वितरित किए गए! इस अवसर पर स्वर्णकार समाज के पहलवान महावीर कुमार जी सहदेव,बीकानेर स्वर्णकार समाज भवन के अध्यक्ष बद्रीप्रसाद जी,बालचंद जी कुकरा,चुन्नीलाल जी मौसम,बाबूलाल जी जोङा,विजयपाल जी जोङा,राधेश्याम जी कङेल,गणपतलाल जी, सुमन जी जोङा, एवं गणेशलाल जी सहदेव ने भी इस पुण्य कार्य में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई! कॉलेज की डॉ श्रीमती शशि वर्मा (सोनी) की प्रेरणा से ही इस प्याऊ का निर्माण करवाया गया! इस अवसर पर कॉलेज के प्रिंसिपल शिशिर शर्मा जी,डॉ राकेश हर्ष जी ने कहा कि आज जरूरत है ऐसे समाजसेवियों की जो ऐसे भीड़ भाड़ वाले जरूरी स्थानों पर ठंडे पानी की व्यवस्था कर सकें! समाजसेवी हनुमान प्रसाद जी कड़ेल ने अपने पिता स्वर्गीय श्री माणक चंद जी एवं माता सुंदर देवी की स्मृतियों को ताजा करते हुए कहा कि समय-समय पर माता-पिता की स्मृति में लोगों को जरूरत के अनुकूल सेवा देते रहेंगे! पहलवान महावीर कुमार जी सहदेव इस अवसर पर कहा कि हर एक व्यक्ति को अपनी इनकम एवं श्रद्धाके अनुसार ऐसे धार्मिक पुण्य कार्य करने चाहिए!

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*