बीकानेर में आज सुबह पहली रिपोर्ट में 1440 सेम्पल से 464 पॉजिटिव सामने आए थे वही अभी मिली जानकारी के अनुसार दूसरी रिपोर्ट में 1145 सैंपल में से 382 पॉजिटिव सामने आये है। आज कुल 846 संक्रमित आये है।ये आंकड़े अब तक के सबसे बड़ी संख्या में आये है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सुकुमार कश्यप ने इसकी पुष्टि की है।