बीकानेर। गैस एजेंसी देने नाम पर ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडि़त ने जेएनवीसी पुलिस थाने में दो नामजद व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार सुरजपुरा खतुरिया कॉलोनी निवासी भंवरलाल यह मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें परिवादी का आरोप है
कि शोरभ त्रिपाठी व अजय शर्मा ने एलपीजी गैस की एजेंसी देने पर उससे ऑनलाइन 40 हजार रुपये हड़प लिये। उसके बाद न तो उसे गैस एजेंसी मिली और न ही रुपये वापिस मिले। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने नामजद आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।