बीकानेर। बहू ने सास व ननद पर चुहा मारने वाली दवा को गिलास में घोलकर जबदस्ती पिलाने का आरोप लगाते हुए जसरासर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस के अनुसार काकड़ा निवासी इन्द्रा देवी पत्नी रामनिवास ने पर्चा बयान देते हुए बताया कि 4 फरवरी सुबह साढ़े नौ बजे के आसपास उसकी सास शांति व ननद बबीता ने चूहे मारने की पुडिय़ा पानी की गिलास में घोलकर जबदस्ती उसे पिला दी। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिवादिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।