नगर निगम बीकानेर में महापौर श्रीमती सुशीला कँवर राजपुरोहित की अध्यक्षता में यूडी टैक्स एवं निर्माण शाखा की बैठक

0
बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर नगरीय विकास कर की बैठक में अनाज मंडी, फल एवं सब्जी मंडी, ऊन मंडी,आरवीवीएनएल, जेडीवीएनएल और बीकेईएसएल की संयुक्त बैठक की गयी | बैठक में नगरीय विकास कर के सन्दर्भ में तीनो संस्थाओं के खाते में आ रही समस्याओं और शंकाओं को दूर कर अंतिम राशि बना दी गयी है , तय राशी को जमा करवाने हेतु सभी अर्ध सरकारी संथाओं को 15 मार्च की अंतिम तारीख दी गयी है |

 जिसके बाद नगर निगम नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करेगा | बैठक के दौरान महापौर नगरीय विकास कर वसूली को लेकर काफी गंभीर एवं नाराज नजर आई | बैठक में महापौर ने नगरीय विकास कर अधिकारी एवं आयुक्त को 21 जनवरी से नियमानुसार बकाया करदाताओं की सम्पतियों को सीज़ करने के निर्देश दिए |

महापौर ने नगरीय विकास कर वसूली न होने के कारण 4 साल पूर्व सीज लिए गए प्रकाश चित्र पर चर्चा करते हुए आयुक्त एवं सम्बंधित अधिकारियों को नगर पालिका अधिनियम के तहत आवश्यक कार्यवाही करते हुए इसे नीलाम कर बकाया कर वसूली के भी निर्देश दिए | गौरतलब है कि इस संबंध में पूर्व में नगर निगम द्वारा समाचार पत्रों में आम सूचना जारी की जा चुकी है।

निर्माण शाखा की बैठक में महापौर ने नगर निगम के अंतर्गत चल रहे सभी वार्डों में 20-20 लाख के निर्माण कार्यों एवं विधानसभावार पैकेज कार्यों में स्वीकृत कार्यों की प्रगति को लेकर अधिकारियों से चर्चा की | जिसके बाद महापौर संकल्प 2021 में घोषित सभी कार्यो को लेकर मंत्रणा की तथा जल्द से जल्द सभी लंबित कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए | 

महापौर नगर निगम में अधिकारियों के न मिलने सम्बन्धी शिकायतों पर ख़ासा नाराज नजर आई, जिसके लिए सभी अधिकारियों को लंच से पूर्व फील्ड में तथा लंच के बाद कार्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश दिए | महापौर ने नगर निगम के नए भवन को लेकर भी सभी अधिकारियों से चर्चा की |

बैठक में महपौर ने संबंधित अधिकारियों को सभी वार्डों में नए 20-20 लाख के कार्यों के लिए भी रूपरेखा तैयार करने के निर्देश जारी किए। बैठक में आयुक्त पंकज जी शर्मा, उपायुक्त अलका बुरड़क, निर्माण शाखा से संजय ठोलिया, पवन बंसल, नजीर गौरी , संजीव दुबे, ओम चौधरी, श्याम सुन्दर एवं अन्य सभी अनुभाग अधिकारी मौजूद रहे |

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*