व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने तिलक नगर निवासी एक विवाहिता को मां-बहन की गंदी-गंदी गालियां निकालने व पत्थरबाजी करने के आरोप में क्षेत्र के ही निवासी एक व्यक्ति सहित कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
शेरूणा मूल के हाल बीकानेर में हल्दीराम प्याउ के पास वीर तेजाजी कॉलोनी तिलक नगर के निवासी 48 वर्षीय तोलाराम जाट पुत्र किशनाराम ने रविवार शाम को दर्ज कराई रिपोर्ट में पुलिस को बताया कि नागौर मूल के हाल बीकानेर में तिलक नगर में ओम मिष्ठान भंडार के पास के निवासी जीतू जाट उर्फ जीतिया पुत्र नेमाराम किलानिया व दो-तीन अजनबी लोगों ने रविवार को उसके घर पहुंचकर उसकी पत्नी को मां-बहन की गंदी-गंदी गालियां निकाली और घर पर पत्थर फैंके जिससे उसकी पत्नी चोटिल हुई।
थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच एएसआई बनवारीलाल को सौंपी गई है।